Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बालूमाथ में वन विभाग में कार्यरत सहायक की बेटी ने वन विभाग परिसर स्थित क्वार्टर में शनिवार को फांसी लगा ली. किशोरी की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी छोटी बहन लातेहार निवासी एक युवक सूरज कुमार गुप्ता के साथ प्यार करती थी. कुछ दिन पहले दोनों ने भाग कर मंदिर में शादी कर ली थी. पिता ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर सूरज कुमार गुप्ता पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था.
पुलिस दोनों को पकड़ कर बालूमाथ थाना ले आई थी. इसके बाद दोनों को समझौता कराकर छोड़ दिया गया. उसने बताया कि उसकी छोटी बहन बार-बार कहा करती थी कि उसे उस युवक के पास जाने दो. लेकिन युवक ने बात करने से इनकार कर दिया. युवक बालूमाथ में अपने मामा के घर में रहता है. घटना के बाद एसआई अमित कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, एएसआई दिवाकर दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों के परिजन की सहमति के बाद ही सुलहनामा कराया गया था. घटना के बाद बालूमाथ थाना में प्राथमिक दर्ज करा कर मामले की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment