Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में जंगली भालू के हमले में आदिम जनजाति का एक किशोर विजय कोरवा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके कंधे व गर्दन में गंभीर जख्म है. घटना थाना क्षेत्र के तंबोली गांव के गद्दीदरा टोला में गुरुवार शाम की है. घायल विजय कोरवा को शुक्रवार की सुबह महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उस बेहतर इलाज व सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल, गुमला रेफर कर दिया.
पिता परदेशिया कोरवा ने बताया कि विजय कोरवा घर से थोड़ी दूरी पर मवेशी चराने गया था. लौटने के दौरान झाड़ी में छुपा भालू अचानक से उस पर हामला कर दिया. उसके चिल्लाने पर आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे. लोगों को देख कर भालू भाग गया. उन्होंने बताया कि सड़क बेहतर नहीं होने और रात हो जाने के कारण उस अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. वनपाल कुंवर गंझू के निर्देश पर वनरक्षी राजेश उरांव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर पिता परदेशिया कोरवा को तत्काल 5 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment