Latehar: जिले के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र में नव निर्मित ओणम सेतु का द्वितीय चरण का कार्य संपन्न हो गया है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, सीआरपीएफ कमांडेंट केडी जोशी व एसडीपीओ राजेश कुजूर ने पूजा अर्चना कर इसका उदघाटन किया. मालूम हो कि ओणम सेतु बूढ़ा नदी पर तिसिया ग्राम के पास बनाया गया है. यह पुलिया बारेसांढ़ से बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र को जोड़ने का कार्य करेगा. लातेहार एसपी अंजनी अंजन नें बारेसांढ़ थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, एसआई पवन रजक, गारू थाना प्रभारी राजीव भगत का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है कि आज ओणम सेतु को दुबारा मजबूती मिल पायी है. अब बाढ़ आने के बाद भी चरहु, तिसिया, नवाटोली, चुनचुना आदि गांव के ग्रामीण मुख्य मार्ग से जुड़ पायेंगे और आसानी से आना-जाना कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें :
नेतरहाट">https://lagatar.in/the-government-earns-lakhs-of-rupees-from-the-pear-plantation-of-netarhat-including-3-news/">नेतरहाट
के नासपाती बगान से सरकार को होती है लाखों रूपये की आमदनी समेत 3 खबरें दूसरी खबर प्रशासन ने नाबालिग की शादी रूकवाई
Latehar: प्रशासन की तत्परता से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी होते होते रूक गयी. प्रशासन को सूचना मिली कि सदर थाना के डुडंगी ग्राम में एक नाबालिग लड़की की शादी करायी जा रही है. इस सूचना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव के नेतृत्व में सदर थाना के एसआई दिवाकर धोबी एवं सीडब्ल्यूसी के दो सदस्य डुंड़गी गांव पहुंचे. यहां वर पक्ष नहीं पहुंचे थे. नाबालिग के पिता बबलू भुईयां ने बताया कि वे उसकी बेटी की शादी नहीं कर रहे हैं बल्कि उसका छेका कर रहे हैं. शादी बाद में की जायेगी. इसके बाद पुलिस ने बबलू भुईयां को बताया कि नाबालिग की शादी करना अपराध है. उन्होंने नाबालिग लड़की की कांउसलिंग करने के लिए सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें :
योग">https://lagatar.in/yoga-instructors-protest-in-front-of-raj-bhavan-by-doing-headstand/">योग
प्रशिक्षकों ने राजभवन के सामने शीर्षासन कर किया विरोध प्रदर्शन तीसरी खबर अज्ञात महिला का शव बरामद
Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी से केंदवाही जाने वाले मार्ग में एक अज्ञात महिला शव बरामद किया गया. यहां शव पड़े होने की सूचना पर चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने पर महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस आसपास के क्षेत्र में गुमशुदा महिलाओं की तलाश कर रही है. महिला के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकार मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी है.पुलिस आगे की तफ्शीश में जुट गयी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment