Latehar : लातेहार शहर में इनय दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चोर अब घरों के सामने खडी वाहनों तक को नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया सदर थाना क्षेत्र के बानपुर मोहल्ले में प्रकाश में आया है. चोरों ने रविवार की रात मोहल्लेड में नरेश यादव के घर के बाहर खड़े उनके पिकअप वाहन (जेएच03सी-6643) की चारी कर ली. नरेश यादव ने बताया कि वह रोज की तरह सामान की ढ़ुलाई करने के बाद पिकअप वाहन को रात में अपने घर के बाहर खड़ा किए थे. सुबह जब उठे, तो देखा कि वाहन गायब है. उन्हों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चला.
उहोंने पास के एक घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी. फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि रात दो बज कर तीन तीन मिनट पर एक कार के पीछे उनका पिकअप वाहन ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार सवार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नरेश यादव ने इसकी लिखित शिकायत सदर थाना को दी है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले ही जुबली रोड व चेकनाका के पास से दो पिकअप वाहन की चोरी हुई थी. पुलिस उक्ती दोनों मामलों का अब तक उद्भेन नहीं कर पायी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment