Latehar: शहर के मुख्य पथ पर स्थित अजजा बालिका छात्रावास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर छात्राओं के सामान लेकर चलते बने. बताया जाता है कि छात्राएं दशहरा की छुट्टी में अपने घर गयीं थीं. चोरों ने छात्रावास से सोलर प्लेट व कई छात्राओं के बक्से से नगद रुपए की चोरी कर ली. चोर छात्रावास के कमरों का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. छात्राओं के सामानों को तितर-बितर कर दिया. कई छात्राओं के कागजात व पासबुक लेकर भाग गये. बता दें कि तीन महीने पहले ही छात्रावास से चारों ने मोटर व पाइप की चोरी की थी. इस घटना से छात्राएं काफी भयभीत हैं.
इसे भी पढ़ें– Good">https://lagatar.in/good-news-upsc-launches-mobile-app-will-get-these-benefits/">Good
News : यूपीएससी ने लांच किया मोबाइल एप, मिलेंगे ये फायदे
News : यूपीएससी ने लांच किया मोबाइल एप, मिलेंगे ये फायदे
चोरी की घटना की सूचना मिलने पर अखिल विद्यार्थी परिषद के नेता कमलेश उरांव छात्रावास पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बाद में छात्रावास की वार्डन सुशीला लकड़ा ने थाना में सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस छात्रावास पहुंची और घटना की जांच की. बता दें कि उक्त छात्रवास शहर के मेन रोड में बालिका उच्च विद्यालय परिसर में स्थित है. पुलिस रात में मेन रोड में गश्त लगाने का दावा भी करती है. इसके बाद भी चोर अपने मंसूबे में सफल हो रहे हैं. इधर छात्रावास की छात्राओं ने अभाविप के सहयोग से छात्रावास से समाहरणालय तक जुलूस निकाल कर सुरक्षा और छात्रावास में अन्य सुविधायें बहाल कराने की मांग की. वार्डन ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर छात्रावास में दो गार्ड बहाल करने, सीसीटीवी लगाने और चहारदिवारी व गेट लगाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-inspected-evm-warehouse-at-morhabadi/">रांचीडीसी ने मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment