Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बीनगड़ा गांव के भैंसमारा टोला में चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली है. ग्रामीणों ने सदर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर इसकी शिकायत की है. यह गांव तरवाडीह पंचायत में आता है. घटना तीन दिसंबर रात की है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि बुधवार की रात्र करीब 12.30 बजे रामदयाल सिंह के घर के पास लगे 16 केवी के ट्रांसफार्मर को चोरों ने चुरा लिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के कारण पूरे गांव में अंधेरा हो गया है. इससे दैनिक कामकाज के साथ बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों ने मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई करने की मांग की है. बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय पहुंच कर मामले से अवगत कराया और शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. आवेदन सौंपने वालों में मुखिया राधा देवी, अनिता कुमारी, विनती देवी, उदय सिंह, शिवनाथ सिंह, विष्णु देव सिंह, कर्मी देवी, रूपम देवी, प्रमिला देवी, अवधेश सिंह, राजू सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment