Search

रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट में छात्र की शिकायत पर दो दिवसीय बैठक, लिए गए निर्णय

Ranchi: रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट के छात्र अनिमेष सौरव कुल्लू की शिकायत पर दिनांक 2 और 3 दिसंबर को डीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में डेंटल इंस्टीट्यूट के प्रभारी प्राचार्य, उप-डीन, अपर प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश और PSM विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. अनित कुजूर उपस्थित थे.

 

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं-

1. छात्र की शिकायत पर आगे की कार्यवाही कुलपति, रांची विश्वविद्यालय से परामर्श उपरांत ही की जाएगी, जिसके लिए डीन, RIMS सह Dean Faculty of Medical Sciences, Ranchi University द्वारा औपचारिक वार्ता की जाएगी.

2. छात्र को अवगत कराया गया कि परीक्षा से संबंधित शिकायत डीन (एकेडमिक) को प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

3. रांची विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार RTI और Grievance आवेदन सीधे विश्वविद्यालय में निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रस्तुत किए जाने का प्रावधान है, जिसकी प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर से संचालित होती है.

4. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए समिति ने छात्र के अभिभावक से भी वार्ता की और डीन, RIMS की उपस्थिति में छात्र एवं अभिभावक को सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराते हुए उचित मार्गदर्शन दिया गया.

 

रांची विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त TR Copy के अनुसार छात्र को Theory Examination 70 में से 25 अंक प्राप्त हुए. Internal में 08 में से 10, Viva में 14 में से 20 अंक और Practical Examination में Internal Examiner द्वारा 65 में से 100 अंक दिए गए. प्राप्तांक दर्शाते हैं कि Theory Examination में छात्र का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. इसके बावजूद विद्यार्थी को PCP विषय में Pass घोषित किया गया है.

 

समिति द्वारा छात्र को सूचित किया गया कि DCI नियमों के अनुरूप उसे 3rd Year के लिए Eligible घोषित किया गया है और उसे आगामी माह में आयोजित होने वाली 2nd Year की परीक्षा में सम्मिलित होने की सलाह दी गई है.

 

समिति ने स्पष्ट किया कि बैठक में सभी निर्णय नियमों और शैक्षणिक प्रक्रियाओं के अनुरूप लिए गए हैं. आगे की कार्यवाही विश्वविद्यालय स्तर पर परामर्श प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp