Ranchi: IHM रांची परिसर में सभागार सह कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर कॉलेज को छोटा नागपुर स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित करने की मांग रखी.
उन्होंने कहा कि मांडर के युवाओं ने स्कूल, उच्च शिक्षा और JPSC परीक्षाओं में अपनी योग्यता साबित की है, इसलिए क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विस्तार की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिणी छोटानागपुर अपनी सांस्कृतिक विरासत और विशिष्ट खान-पान के लिए जाना जाता है और IHM से जुड़कर युवा इन पारंपरिक विशेषताओं को आधुनिक कौशल के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड की अपनी अलग संस्कृति और पहचान है. पहले हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं सीमित मानी जाती थीं, लेकिन IHM जैसे संस्थानों ने युवाओं के लिए नए अवसर खोले हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि पर्यटन विभाग IHM की प्रगति में कोई बाधा नहीं आने देगा और राज्य के युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने पर सरकार काम कर रही है. कार्यक्रम में IHM के प्रिंसिपल डॉ. भूपेश कुमार, आनंदित भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment