Search

लातेहार : आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने की बेरीकेडिंग खोलने की मांग

Latehar : आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने अनुमंडल अधिकारी को आवेदन देकर बेरीकेडिंग खोलने की मांग की है. आपको बता दें कि जून महीने में लातेहार समाहरणालय भवन को टाना भगतों के द्वारा 4 दिनों तक अपने कब्जे में लेकर सारे कार्यालय के कार्यों को अवरुद्ध करा दिया गया था. टाना भगतों के समाहरणालय परिसर से हटते ही जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास और कार्तिक नगर जाने वाले मुख्य सड़क को सूचना भवन लातेहार के पास बैरिकेडिंग कर अवरुद्ध कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें- बकरीद">https://lagatar.in/tight-security-arrangements-across-the-state-regarding-bakrid-police-alert/">बकरीद

को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस अलर्ट

आने-जाने में होती है दिक्कत- छात्र

छात्रों का कहना है कि हम सभी छात्र चंदनडीह मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं हम लोगों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. निवेदन करने वाले छात्रों में आदिवासी बालक छात्रावास के सर्कस उरांव, विक्रम उरांव , रोहित आगेरिया, दीपक उरांव, प्रवीण उरांव,  छात्रों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन अनुमंडल अधिकारी लातेहार को सौंपा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp