Search

लातेहार : कचहरी परिसर में दो स्‍टांप भेंडरों के दुकानों में चोरी

Latehar: स्‍थानीय कचहरी परिसर में अज्ञात चोरों ने दो स्‍टांप भेंडरों के दुकानों में चोरी कर ली. घटना रविवार की रात्रि की है. इतना ही नहीं चोरों एक टाइ‍पिस्ट के दुकान का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया. लेकिन वह नहीं टूट पाया. 

 

कचहरी परिसर में इस तरह की चोरी होने पर दुकानों में भय का माहौल है. जिन दुकानों में चोरी हुई उनमें एक स्‍टांप वेंडर में रिजवान अख्तर और दूसरे  पवन कुमार पाठक का नाम शामिल है.  रजिवान अख्‍तर ने बताया कि रविवार की छुट्टी के बाद जब वे सोमवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है. 

 

जांच करने पर पाया कि वहां से चार हजार रुपये नगद गायब हैं. पवन कुमार पाठक ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर लगभग साढ़े चार सौ रुपये मूल्य के सूट बांड पेपर की चोरी कर ली है. चोरों ने टाइपिस्ट अमित कुमार सिन्हा की दुकान में भी चोरों द्वारा ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन ताला नहीं टूट पाया. 

 

घटना की सूचना मिलने लातेहार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस कचहरी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.  दुकानदारों ने बताया कि इससे पूर्व भी कचहरी परिसर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. दुकानदारों ने कचहरी परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाने और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. बता दें कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. पिछले दिनों चोरों ने प्रखंड कार्यालय के समीप दुकानों में भी चोरी की थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp