Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने थैलेसीमिया से पीड़ित 18 वर्षीय युग कुमार के इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है. लोहरदगा जिले के पॉवरगंज निवासी युग कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की, जिसके बाद मंत्री ने उन्हें उच्च स्तरीय इलाज के लिए CMC वेल्लोर रेफर करने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने युग और उसके परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी और आवश्यकता पड़ने पर वेल्लोर में इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया और सिकल सेल बीमारी को लेकर राज्य सरकार गंभीर और संवेदनशील है.
डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि रांची सदर अस्पताल में जल्द बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित की जाएगी, जिसके लिए 7 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है. राज्य के सभी जिलों में ब्लड सेपरेशन यूनिट लगाए जाएंगे, इस पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. थैलेसीमिया मरीजों के इलाज पर सरकार 15 लाख रुपये तक का खर्च वहन करेगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना और आयुष्मान भारत योजना को जोड़ा गया है, ताकि आर्थिक कारणों से इलाज न रुके. ब्लड बैंक व्यवस्था को लेकर सभी सिविल सर्जनों को पर्याप्त रक्त उपलब्धता और ब्लड डोनेशन कैंप नियमित कराने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार का लक्ष्य झारखंड की आबादी के अनुसार कम से कम 1 प्रतिशत ब्लड उपलब्धता सुनिश्चित करना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment