Search

लातेहार :  उड़ान आइएएस एकेडमी ने स्कूल को दिए पांच कंप्यूटर

Latehar :   झारखंड की प्रतिष्ठित उड़ान आईएएस एकेडमी, रांची ने लातेहार के एक स्कूल को पांच आधुनिक कंप्यूटर सेट प्रदान किए. एकेडमी के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल ने विद्यालय पहुंचकर यह कंप्यूटर भेंट किए.

 

 

 

अरुण अग्रवाल ने बताया कि वे मूल रूप से लातेहार के निवासी हैं और इसी विद्यालय से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. इस कारण उनका इस विद्यालय से भावनात्मक जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में कंप्यूटर ज्ञान अत्यंत आवश्यक है और यदि छात्र प्रारंभ से ही तकनीकी शिक्षा ग्रहण करें, तो भविष्य में उन्हें काफी लाभ मिलेगा.

 

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वे समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रार्बट टोपनो ने उड़ान एकेडमी की इस पहल की सराहना की. रार्बट टोपनो ने कहा कि यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

 

कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया. मौके पर शिक्षक अमेरिका प्रसाद, शिक्षिका सिंधु कुमारी समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp