Ramgarh : जिले के भुरकुंडा भदानी नगर में शुक्रवार सुबह फायरिंग की घटना हुई है. इस घटना की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह ने ली है. गिरोह की ओर से सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में में गिरोह ने साफ तौर पर कहा है कि जो घटना हुई है, उसकी जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग लेता है.
बरकाखाना और भुरकुंडा के मुंशी व मैनेजरों को दी धमकी
गैंग ने नेपाली यादव और बबलू यादव को सीधी धमकी दी है कि तुम लोगों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अगला धमाका इससे भी बड़ा और जोरदार होगा. गिरोह ने बरकाखाना और भुरकुंडा में कार्यरत स्टाफ, खासकर मुंशी और मैनेजरों को चेतावनी दी है और काम पूरी तरह बंद करने को कहा है. प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि अगर किसी को साइट पर काम करते हुए पाया गया, तो उसकी खोपड़ी खोल दी जाएगी और उसका जिम्मेवार वे खुद होंगे. यह चेतावनी नहीं, आदेश है. राहुल दुबे को इग्नोर करने का यही नतीजा होता है.
                
                                        

                                        
Leave a Comment