Search

झारखंड कैडर के 9 IPS अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी

Ranchi :  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड कैडर के नौ आईपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है. यह दूसरी बार है, जब यह सूची जारी की गयी है. गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया है.

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद के परामर्श से आईपीएस (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम-10 के तहत यह सूची तैयार की गई है. सभी संबंधित आईपीएस अधिकारियों को एक महीने का समय दिया गया है, ताकि कोई आपत्ति या संशोधन हो तो वो दर्ज करा सकें.

वरिष्ठता सूची में शामिल अधिकारी : 

2017 बैच (5 अधिकारी) :

  • - कुमार गौरव
  • - राकेश रंजन
  • - रेशमा रेमेशन
  • - विनीत कुमार
  • - हरिश बिन जमा

2018 बैच (4 अधिकारी) :

  • - के विजय शंकर
  • - हरविंदर सिंह
  • - मुकेश लुनायत
  • - मनोज स्वर्गीयरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp