Search

झारखंड : 64 इंस्पेक्टर का DSP में होगा प्रमोशन, बोर्ड की बैठक जल्द

Ranchi :  झारखंड पुलिस में जल्द 64 इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) पद पर प्रोन्नति किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक,  गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में फाइल जेपीएससी को भेज दी है. प्रोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी. 

 

डीएसपी के रिक्त 64 पदों के लिए सरकार ने मांगी थी योग्य इंस्पेक्टरों की सूची 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रोन्नति वाले डीएसपी के स्वीकृत पद को भी बढ़ा दिया है. पहले जहां प्रोन्नति से भरे जाने वाले डीएसपी के 167 स्वीकृत पद थे, जिन्हें बढ़ाकर बढ़ाकर 194 कर दिया गया है. यानी कुल 27 पदों की बढ़ोतरी की गयी है. वर्तमान में इन 194 पदों में से 130 पदों पर अधिकारी कार्यरत हैं, जबकि 64 पद रिक्त हैं. इन्हीं रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया था. सरकार ने मुख्यालय से योग्य पुलिस इंस्पेक्टरों की सूची मांगी थी, जो डीएसपी रैंक में प्रोन्नति की शर्तों और अनुभव को पूरा करते हों.  पहले केवल 37 पदों के लिए सूची मांगी गयी थी, लेकिन पदों की संख्या बढ़ने के बाद नये सिरे से मुख्यालय को पत्राचार किया गया था. बेहतर कार्यकाल और डीएसपी में प्रोन्नति के नियम और शर्तों को पूरा करने वाले पुलिस इंस्पेक्टरों को इस प्रोन्नति का लाभ मिलेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp