Search

लातेहारः ग्रामीणों ने NTPC अधिका‍रियों पर लगाया धमकाने का आरोप

Latehar : लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड के गेरेंजा में एनएमएल (एनटीपीसी) के अधिकारी सोमवार को ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे. ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी के लोग बिना ग्रामसभा की अनुमति के गांव में आए थे. ग्रामसभा की अनुमति के बगैर गांव में कोई भी कॉरपोरेट कंपनी का प्रतिनिधि प्रवेश नहीं कर सकता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी के लोग दलालों के माध्यम से रैयतों की जमीन औने-पौने कीमत पर खरीदना चाहते हैं. जब उनलोगों ने कपंनी के प्रतिनिधियों का विरोध किया, तो कंपनी के कर्मियों ने उन्हेंं धमकी दी. इससे कुछ देर के लिए वहां टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

ग्रामीणों ने कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति ग्रामसभा की अनुमति के बगैर कंपनी को अपनी जमीन नहीं देगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के पदाधिकारी सुशांत कुणाल ने खुद को भू-अर्जन कार्यालय का सरकारी पदाधिकारी बताकर उन्हें धमकी दी. विरोध के बाद कंपनी के अधिकारी गांव से वापस लौट गए. मौके पर ग्राम प्रधान परमेश्वर गंझू, बिगन यादव, शंकर उरांव, कामेश्वर उरांव, नंदकिशोर उरांव, शिबू गंझू, प्रदीप उरांव, गुलेश्वर यादव, बिनोद यादव, पानू यादव, संतोष गझू, किशुन भईया, लालजीत भईया, पवन उरांव समेत अन्य महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp