Search

लातेहार : ग्रामीणों ने बैठक कर हिंडालको कोल माइन्स कंपनी का किया विरोध, भारी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

Latehar : लातेहार प्रखंड के चकला पंचायत के ग्रामीणों को मेसर्स हिंडालको कंपनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत गांव के लोगों के उज्जवल भविष्य की बात की गयी है. उसी के तहत पंचायत के बच्चों के लिए कंपनी के द्वारा निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करायी गयी है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को महेश मुंडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-samsungs-efforts-in-providing-digital-education-commendable-deputy-commissioner/">धनबाद:

डिजिटल शिक्षा प्रदान करने में सैमसंग का प्रयास सराहनीय: उपायुक्त

भारी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के पड़ुवा, अरन्डिया टांड़, अम्बाटांड़, पुरनापानी के ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से मेसर्स हिंडालको कोल माइन्स चकला का विरोध करना था. मौके पर विकास कुमार भगत, निरंजन भगत, आनंद मुंडा, रूपलाल भगत, रामदास मुंडा, धन सहाय भगत, बसंत उरांव, बुधु उरांव, कार्तिक उरांव, मंगरु गंझू, मनोज उरांव, राजू भिखराम भगत, संपूर्ण उरांव समेत सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-5-students-of-oxford-convent-school-succeeded-in-medical-engineering-competitive-examination/">घाटशिला

: मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा में ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल के 5 विद्यार्थी हुए सफल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp