Search

लातेहार : मजदूर के शव को लेकर ग्रामीण पहुंचे नगर पंचायत कार्यालय, प्रदर्शन किया

ट्रैक्टर की टक्कर से हुई थी मौत

Latehar :  सदर थाना क्षेत्र के दुगिला ग्राम के ग्रामीणों ने मजदूर विनोद उरांव का शव लेकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. इससे पहले ग्रामीणों ने धर्मपुर मोड़ के पास भी सड़क जाम किया था. बता दें कि विनोद उरांव की मौत एक ट्रैक्टर और चेचिस की सीधी टक्कर में शहर के कीनामाड़ क्षेत्र में बुधवार की शाम हो गयी थी. इस दुर्घटना में एक महिला रश्मि कुमारी भी घायल हो गयी थी.

 

दोनों ही नगर पंचायत के द्वारा शहर में कचरा उठाने वाली एजेंसी (एमएलबीसीपीएल, रांची) के ट्रैक्टर में बतौर मजदूर काम करते थे. बुधवार की शाम विनोद उरांव का शव सदर अस्प ताल में लाया गया था. 

 

शाम में पोस्टरमार्टम नहीं होने एवं घायल को रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने सदर अस्पताल परिसर में नारेबाजी की थी. गुरूवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद ग्रामीण धर्मपुर मोड़ पर शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. 

 

ग्रामीण सदर अस्पताल में  व्याप्त अव्यवस्था को दूर करने, समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने एवं इस घटना में एजेंसी की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो मौके पर पहुंचे.

 

उन्होने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को भरसक समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद ग्रामीण शव के साथ तकरीबन दो किलोमीटर पैदल चल कर शहर के मुख्यम पथ से नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया.

 

ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं घायल महिला का समुचित इलाज की व्युवस्थाग करने की मांग कर रहे थे. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तत्कावल 50 हजार रूपये उपलब्ध  कराये.

 

उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई करने के बाद प्रावधानों के अनुसार शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. उन्होंलने मृतक के एक आश्रित को नौकरी देने की भी बात कही. आश्वानसन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्तह किया. शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्धन कराया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp