राज्यभर से चयनित शिक्षक-प्रशिक्षक होंगे सम्मानित
Ranchi : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) की ओर से 05 सितंबर 2025 को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन सुबह 11:00 बजे से जेईपीसी (JEPC) सभागार, रांची में होगा.
इस विशेष मौके पर सतत व्यावसायिक विकास (CPD) प्रशिक्षण से जुड़े शिक्षक-प्रशिक्षक और संबंधित संकाय सदस्य को सम्मानित किया जाएगा. परिषद ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची पहले ही सभी जिलों को भेज दी है.
निदेशक शशि रंजन (भाप्रसे) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि चयनित शिक्षकों को समय पर कार्यक्रम में शामिल होने की व्यवस्था की जाए. कुल 127 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चयनित किया गया है, जो राज्यभर से रांची पहुंचकर इस सम्मान समारोह का हिस्सा बनेंगे.
रांची जिला से सम्मानित किये जाने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं के नाम
जया प्रभा महतो
कुंदन कुमार
सुनीता श्रुति महतो
संगीता कुमारी
दीपक खलखो
बिनु बिनीता
पुखराज प्रसाद सिन्हा
संगीता कुमारी (JCERT)
सोनाली दीप्ति मेरी मिंज
मनु शेषाद्री
अमरेश कुमार
Leave a Comment