Search

अच्छी मॉनसूनी बारिश से झारखंड में धान की रोपाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

दूसरी फसलें अभी लक्ष्य से पीछे

Ranchi :  इस साल झारखंड में हुई अच्छी मॉनसूनी बारिश का सीधा असर कृषि पर दिखाई दे रहा है. 17 जून से रांची समेत अधिकांश जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण धान की रोपाई पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी बेहतर रही है.

कृषि निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 सितंबर 2025 तक राज्य में धान रोपाई अपने लक्ष्य का 94.42% हो गया है. वहीं, मक्का का कवरेज 63.67% तक पहुंचा है. हालांकि, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज जैसी अन्य खरीफ फसलों का आच्छादन अभी भी लक्ष्य से काफी कम है.

इस वर्ष खरीफ मौसम में कुल 28.26 लाख हेक्टेयर में फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक 21.98 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुवाई हो चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 77.80% है.

फसलों की स्थिति 2 सितंबर 2025 तक

  • धान : 94.42% (16.88 लाख हेक्टेयर)
  • मक्का : 63.67% (1.97 लाख हेक्टेयर)
  • दलहन : 43.13% (2.58 लाख हेक्टेयर)
  • तिलहन : 38% (22,635 हेक्टेयर)
  • मोटे अनाज : 45.79% (31,996 हेक्टेयर)

 

26% ज्यादा बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस वर्ष 1 जून से 3 सितंबर तक झारखंड में 1034.9 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षा 823.7 मिमी होती है. यानी राज्य में अब तक 26% ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.

जिलावार स्थिति देखें तो पूर्वी सिंहभूम में 73%, रांची में 54%, सरायकेला-खरसावां में 65% और धनबाद में 41% सामान्य से अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग ने सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया है. भारी वर्षा के कारण मक्का, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की बुवाई प्रभावित हुई है. अधिक समय तक बरिस के कारण फसलों को नुकसान हुआ है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp