Latehar : विभागीय आदेश के बाद भी प्रभार नहीं देने की शिकायत लेकर ग्रामीण बुधवार को समाहरणालय पहुंचे. मामला बालूमाथ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झाबर का है. झाबर के ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रभारी सतेंद्र मेहरा द्वारा विद्यालय में बरती जा रही व्यापक अनियमितता की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार से की थी. इसके बाद डीइओ कार्यालय के ज्ञापांक 304 दिनांक 16.03.2023 के माध्यम से वरीय शिक्षक शिवपूजन कुमार सिंह को विद्यालय का प्रभारी बनाया गया है. सतेंद्र मेहरा को तीन दिनों के अंदर प्रभार देने का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी सतेंद्र मेहरा द्वारा शिवपूजन कुमार सिंह को प्रभार हस्तगत नहीं किया गया है.ग्रामीणों का आरोप है कि सतेंद्र विभागीय आदेश नहीं मान रहे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गांव में राजनीति कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इसे लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें – चार साल बाद भी रिम्स के विश्राम सदन का काम नहीं हुआ पूरा
अभिभावकों से नाजायज पैसे लेने का आरोप
ज्ञापन में कहा गया कि इस विद्यालय में वित्तीय अनियमिता बरती जा रही है. बच्चों के नामांकन के दौरान अभिभावकों से नाजायज पैसे लिये जा रहे हैं. मध्याह्न भोजन योजना में छात्रों की वास्तविक उपस्थिती से ज्यादा उपस्थिती दिखाकर वित्तीय अनियमितता की जा रही है. इसके अलावा शिक्षकों को फंसाने के लिए सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर रख लिया जाता है. ज्ञापन में आगे कहा गया है कि विद्यालय के प्रभारी सतेंद्र मेहरा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक यादव व गांव के अन्य असामाजिक तत्व रात में शराब के नशे में गांव वालों को गाली और धमकी देते हैं. ज्ञापन में मुखिया शीलो देवी व पसंस सुनीता देवी समेत 158 ग्रामीणों के हस्तक्षर हैं.
इसे भी पढ़ें – बालू माफियाओं का दुस्साहस, पुलिस से जबरन छुड़ाकर ले भागे बालू लोड 3 ट्रैक्टर, डबल FIR
[wpse_comments_template]