Barwadih (Latehar): आखिरकार बरवाडीह-मंडल पथ का निर्माण कब होगा, यह एक सवाल लोगों के मन में आज भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक चुनावी मुद्दा बन कर रह गया है. पिछले 48 सालों में इस सड़क की मरम्मति नहीं हुई. आज यह पथ वाहन तो क्या पैदल चलने लायक भी नहीं हैं. हालांकि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने विधानसभा सत्र में शून्यकाल के दौरान इस सड़क का निर्माण कराने की मांग सरकार से की है. बता दें कि इस सड़क से बढ़नियां, सैदूप, मोरवाई, ततहा, मंडल समेत कई गांवों के ग्रामीण आना–जाना करते हैं. जब मंडल डैम जल विद्युत परियोजना का निर्माण शुरू होना था तो साल 1974–75 में सिंचाई विभाग के द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. उसके बाद से आज तक इस सड़क की मरम्मति तक नही हुई. सड़क पर बने गड्डों ने ग्रामीणों की तकलीफें बढ़ा दी हैं. आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है. जन प्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ठोस पहल नहीं किया. हां, कभी कभार प्रेस बयान जारी कर अपने दायित्वों से इतिश्री जरूर कर लेते हैं. ग्रामीणों को आज तक राजनेताओं से सिर्फ कोरा आवश्वासन ही मिला है. मोरवाई पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने का निर्णय पहले ही ले चुके हैं. इसे भी पढ़ें-
बिहार">https://lagatar.in/bihar-government-stopped-salaries-of-university-vice-chancellors-ordered-to-freeze-bank-accounts-also/">बिहार
: शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों का वेतन रोका, बैंक अकाउंट भी किये फ्रीज उग्रवादियों ने मशीनों में लगा दी थी आग
ऐसा नहीं है कि सड़क को बनाने की दिशा में पहल नहीं किया गया. साल 2006-07 में इस सड़क की चौड़ीकरण के लिए निविदा निकाली गयी थी. तत्कालीन मंत्री कमलेश सिंह एवं विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा शिलान्यास भी किया गया. कार्य भी प्रारंभ हुआ था. लेकिन लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. काम करवा रहे दो मुंशी का अगवा भी कर लिया गया था. हालांकि उग्रवादियों ने बाद में मुंशी को छोड़ दिया था. इसे भी पढ़ें-
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-three-smugglers-arrested-with-opium-worth-lakhs/">हजारीबाग
: लाखों के अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 25 किलोमीटर लंबी है सड़क
इस सड़क की लंबाई लगभग 25 किलोमीटर है. जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. यह सड़क छत्तीसगढ़ को जोड़ती है. विधायक रामचंद्र सिंह ने विधानसभा में बताया कि सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के द्वारा डीपीआर तैयार किया जा चुका है. तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका है. आज स्थिति ऐसी है कि बरवाडीह-मंडल मार्ग की 25 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटा से भी अधिक समय लगता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment