Latehar : बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई. घटना रविवार रात की है. मिली जाकारी के अनुसार, शेरेगड़ा गांव निवासी लक्ष्मण उरांव की पत्नी पूनम देवी घर के बाहर निकली थी. तभी एक युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आया और पूनम देवी को धक्का मार दिया. वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई. उसे गंभीर चोटें आई हैं.
घायल महिला को परिजन तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉ. सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएचसी पहुंचकर महिला के इलाज में सहायता की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment