Latehar : लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी पंचायत के शिवसागर तालाब से मंगलवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान शिवसागर टोला सराईडीह निवासी सुखलाल मुसहरी की पत्नी शोभा मुसहरी (40) के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही तालाब किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरवाडीह थाना प्रभारी को अनूप कुमार को दी.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है. महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment