Latehar: शहर के जुबली रोड में द होटल कार्निवल परिसर में अविस्थत डीवीसी कार्यालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार पांडेय ने योग एवं प्राणायाम की कई जानकारी दी और लोगों को योगाभ्यास कराया. उन्होंने योग व प्राणायाम की कई क्रियाओं की जानकारी दी. श्री पांडेय ने कहा कि योग से असाध्य रोग तक ठीक हो जाते हैं. इसे नियमित अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. योग प्राचीन भारत की देन है. आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. मौके पर डीवीसी के जीएम (माइनिंग) अरविंद कुमार ठाकुर ने भी नियमित योगाभ्यास करने की अपील की और कहा कि शरीर को उर्जावान एवं स्फूर्द्ध बनाने के लिए योग आवश्यक है. मौके पर प्रबंधक (वित्तीय) उमेश यादव व सहायक मैनेजर (मानव संसाधन) रवि प्रकाश तिवारी समेत डीवीसी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –मर्डर केस में जेल जा चुका युवक एयरपोर्ट पर जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
[wpse_comments_template]