Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हिसरी गांव के पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे दो बाइक की टक्केर हो गयी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा फरार हो गया. मृतक की पहचान झरी उरांव (पिता बबलू उरांव) के रूप में हुई. वह भूसाढ़ गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, झरी उरांव अपनी बाइक से चंदवा के साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकला था. जैसे ही वह हिसरी स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा, चंदवा से बालूमाथ की ओर जा रहे दूसरे बाइक सवार ने उसे टक्कलर मार दी. झरी उरंव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. दूसरा बाइक सवार वहां से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment