Search

लातेहार : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Latehar :  जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के सीरम गांव में बुधवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान मुरपा निवासी रंजीत कुमार (28 वर्षीय) के रूप में हुई है. गुरूवार को उसका शव पोस्‍टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्‍पताल लाया गया है.

 

 

 

अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी स्कॉर्पियो :  घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत अपनी स्कॉर्पियो से रांची से मुरपा लौट रहा था. जैसे ही वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम गांव पहुंचा उसकी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण ने कड़ी मशक्कत उसे कार से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

 

 

ज्यादा खून बहने से हुई मौत :चिकित्सकों के अनुसार, सिर  पर गंभीर चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हो गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इधर रंजीत कुमार की असामयिक मौत से मुरपा में शोक की लहर है. वह अपने परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था. वह काफी मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था. घटना के बाद से गांव और परिजनों में मातम पसरा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp