Search

लातेहारः मंदिर से पूजा कर लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत

Latehar : लातेहार जिले के हिसरी के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. युवक अपने परिवार के साथ के चंदवा के नगर भगवती मंदिर से पूजा-अर्चना कर ऑटो से लौट रहा था. इसी दौरान रांची-चतरा मार्ग पर हिसरी के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. दुर्घटना मे दो वर्षीय बच्चाक समेत चार लोग घायल हैं. बच्चे  का बायां पैर फ्रैक्चर कर गया है.

जानकारी के अनुसार, मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडीह ग्राम से कुछ लोग नगर भगवती मंदिर, चंदवा पूजा करने गए थे. पूजा के बाद वे लोग आटो से चंदवा की ओर लौट रहे थे. तभी हिसरी के समीप सड़क पर अचानक आई बकरी को बचाने के क्रम में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और टेंपो पलट गया. ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को चंदवा सीएचसी पहुंचाया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने युवक रवीद्र भुइयां (पिता बुनू भुइयां) को मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में बेबी देवी, सीमा कुमारी, रूपा कुमारी व दो साल का रुद्र कुमार घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp