Latehar : लातेहार जिला मुख्यालय के राजहार में गांधी कॉलेज के पास । शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में गिजिनियाटांड़ गांव निवासी श्याम पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया.
डॉक्टरों के अनुसार श्याम पासवान का एक पैर टूट गया है और अंदरूनी चोटें भी लगी हैं. घटना की सूचना मिलने पर लातेहार पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी. सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment