Search

सरायकेला में दोपहर बाद अधिकारियों ने आदित्यपुर-गम्हरिया में चलाया जांच अभियान

Saraikela: कोरोना के बढ़ते प्रभाव संक्रमण को देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया गया है. इसके दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें एवं 3 बजे के बाद अनावश्यक आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इसी क्रम में रविवार दोपहर इंसीडेंट कमांडर राजनगर सीओ धनंजय, गम्हरिया सीओ मनोज कुमार एवं आदित्यपुर थानेदार राजेंद्र प्रसाद ने आदित्यपुर-गम्हरिया के सड़कों पर निकलकर जांच अभियान चलाया.

‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन सख्ती से करें’

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछी और उन्हें घर पर रहने की चेतावनी दी. इतना ही नहीं बेवजह घूम रहे लोगों को डांट भी पिलाई गई. आदित्यपुर के नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खुली रहने की शिकायत पर इंसीडेंट कमांडर राजनगर सीओ धनंजय, गम्हरिया सीओ मनोज कुमार एवं आदित्यपुर थानेदार राजेंद्र प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने सघन जांच-पड़ताल की. हालांकि उन्होंने इस आरोप को गलत पाया. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp