Search

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ को मिला विनर, एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीती ट्रॉफी

 Lagatar desk : कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2’ को आखिरकार इसका विनर मिल गया है. हालांकि शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड अभी टीवी पर टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं.

 

गुरुवार को शो के सेट से दोनों सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. एक तस्वीर में, करण कुंद्रा विजेता की ट्रॉफी अपने हाथों में लिए हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. वहीं फैंस अपने फेवरेट सितारे को विजेता बनते देख क्रेजी हो गए हैं. एक्स पर कमेंट्स की बहार आ गई है.

 

 

 

 

कौन बना लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का विजेता

 

अब तक खबरें थीं कि अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी ने शो का खिताब जीता है, लेकिन अब लीक तस्वीरों और वीडियो से साफ हो गया है कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल कर फिनाले अपने नाम किया है. अब एक वायरल वीडियो में रीम शेख भी एल्विश और करण को ट्रॉफी जीतने पर बधाई देती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश को बधाइयां दे रहे हैं. एल्विश यादव के लिए यह लगातार तीसरा रिएलिटी शो जीतने की उपलब्धि है. इससे पहले वे बिग बॉस OTT 2’ और रोडीजभी जीत चुके हैं.

 

 आपको बता दे की लाफ्टर शेफ़्स इस समय टीवी का टॉप शो है. पहला सीजन काफी हिट रहा था और अब दूसरा सीजन भी कमाल कर रहा है. शो की टीआरपी बेहतरीन रही है. कॉमेडी और कुकिंग का कॉम्बिनेशन बेहतरीन रहा है. यह अब एक कम्फर्ट शो की तरह बन गया है. भारती सिंह इस शो की होस्ट हैं, जबकि शेफ हरपाल सिंह सोखी जज हैं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp