Search

एक हफ्ते में 10 करोड़ नहीं दिया तो मिट्टी में मिला देंगे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बी प्राक को धमकी

Lagatar Desk :  कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को निशाना बनाया है. इस बार गैंग ने पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिये मशहूर सिंगर बी प्राक को 10 करोड़ की रंगदारी मांगी है और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

 

पंजाबी सिंगर दिलनूर को धमकी भरा मैसेज भेजकर कहा गया है कि बी प्राक को कह देना 10 करोड़ चाहिए. आगे कहा गया है कि अगर एक हफ्ते के अंदर पैसे नहीं दिए गए तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. मैसेज में यह भी चेतावनी दी गई कि चाहे कोई भी देश क्यों न चला जाए, आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. 

 

विदेश से आया कॉल, फिर भेजा गया वॉयस मैसेज

दिलनूर के अनुसार, 5 जनवरी को उन्हें दो बार कॉल आया था. लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. इसके अगले दिन 6 जनवरी को फिर एक विदेशी नंबर से कॉल आया. जब बातचीत संदिग्ध लगी तो उन्होंने कॉल काट दी. इसके बाद एक धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया. 

 

एक हफ्ते में 10 करोड़ देने की धमकी

ऑडियो कॉल भेजने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जो लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और विदेश में रहकर गैंग की गतिविधियां चला रहा है. ऑडियो मैसेज में कहा गया कि बी प्राक को कह देना कि 10 करोड़ चाहिए. एक हफ्ते का टाइम है.

 

मोहाली पुलिस में शिकायत

जिस देश में भी जाएगा, आसपास कोई मिला तो नुकसान कर देंगे. इसे फर्जी कॉल मत समझना. पैसे नहीं मिले तो मिट्टी में मिला देंगे. धमकी मिलने के तुरंत बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत सौंपी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 

गैंग का धमकी देने का तरीका एक 

गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर करीब 25 राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आईं. गैंग का तरीका एक ही रहा. पहले फोन पर धमकी, फिर फायरिंग. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन मामलों में शामिल कई बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp