कोर्ट फ़ीस और एडवोकेट एक्ट की मांग को लेकर कर रहे आंदोलन
रांची ज़िला बार संघ के महासचिव और झारखंड स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता संजय विद्रोही ने वकीलों के कार्य बहिष्कार के निर्णय पर कहा है कि कोर्ट फ़ीस और एडवोकेट एक्ट की मांग को लेकर राज्य भर के वकील एकजुट हैं. और यह कार्य बहिष्कार का यह सिलसिला कल यानी शनिवार को भी जारी रहेगा. इसके साथ ही सिविल कोर्ट के वकील इस मूड में हैं कि यह लड़ाई मांगे पूरी होने तक जारी रखी जाए. इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/government-and-private-lawyers-involved-in-the-proceedings-of-the-high-court-on-the-first-day-of-the-judicial-work-boycott/">हाईकोर्टकी कार्यवाही में शामिल हुए सरकारी और प्राइवेट वकील, न्यायिक कार्य बहिष्कार के पहले दिन दो फाड़ की स्थिति [wpse_comments_template]

Leave a Comment