Ranchi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत 15 राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी झारखंड के प्रभारी बने हैं, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और रांची की मेयर आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी बनाई गई हैं. बाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं . पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह सूचना जारी की है. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-housing-board-sent-notice-to-277-people-instructions-to-remove-bank-showroom-in-15-days/">झारखंड
आवास बोर्ड ने 277 लोगों को भेजा नोटिस, 15 दिन में बैंक-शोरूम हटाने का निर्देश [wpse_comments_template]
लक्ष्मीकांत बाजपेयी बने झारखंड भाजपा के प्रभारी, आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी











































































Leave a Comment