Search

महंगाई, कृषि कानून के खिलाफ 26 जून को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे वामदल

Ranchi : संयुक्त वामदलों की बैठक सोमवार को हुई. इसमें महंगाई, कृषि कानून, कोविड महामारी से लेकर केंद्र सरकार की निजीकरण नीति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. चर्चा के बाद वाम नेताओं ने निर्णय लिया कि 26 जून को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. देशव्यापी आह्वान के तहत राज्य में भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. केंद्र सरकार संविधान में दी गयी आजादी को छीनने की कोशिश कर रही है. विचार व्यक्त करने पर भी सरकार लोगों को जेल में डाल रही है और उसे राजद्रोह या देशद्रोह का नाम दिया जा रहा है. भुवनेश्वर ने कहा कि ऐसे में जन आंदोलन ही एक रास्ता है. पिछले सात महीनों से दिल्ली बॉर्डर में किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि देशव्यापी आह्वान पर अब राज्य में भी प्रदर्शन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें - जवान">https://lagatar.in/robbery-exposed-at-jawans-house-three-criminals-arrested-with-weapons/92927/">जवान

के घर हुई लूट का पर्दाफाश, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

किसानों के प्रति संवेदना नहीं

सीपीआई माले के शुभेंदु सेन ने कहा कि किसानों के आंदोलन के दौरान जानें भी गयीं, लेकिन सरकार की इनके प्रति संवेदना नहीं है. अपने अहंकार में सरकार ने किसानों से बात नहीं की. वहीं इस आंदोलन को दबाने और कुचलने के लिए तरह तरह के प्रॉपेगेंडा अपनाकर बदनाम करने की कोशिश में लगे रहे. देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. महंगाई से आम जनता त्राहिमाम कर रही. ऐसे में आंदोलन जरूरी है.

इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/conversion-racket-busted-in-up-two-arrested-accused-of-converting-about-one-thousand-people/92876/">यूपी

में धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, दो मौलाना हिरासत में, करीब एक हजार लोगों का धर्म बदलवाने का आरोप

जिला मुख्यालयों में भी होगा आंदोलन 

उन्होंने बताया कि राजभवन विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ छोड़कर सभी ट्रेड और किसान यूनियनों ने समर्थन किया है. कोविड महामारी और सरकार के निर्देश को देखते हुए लोग जिला मुख्यालयों में भी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर सीपीएम के प्रफुल्ल लिंडा, मासस के सुशांतो मुखर्जी, सीपीआई महेंद्र पाठक, अजय कुमार सिंह, मनोहर यादव सहित अन्य मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp