महंगाई, कृषि कानून के खिलाफ 26 जून को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे वामदल
Ranchi : संयुक्त वामदलों की बैठक सोमवार को हुई. इसमें महंगाई, कृषि कानून, कोविड महामारी से लेकर केंद्र सरकार की निजीकरण नीति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. चर्चा के बाद वाम नेताओं ने निर्णय लिया कि 26 जून को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. देशव्यापी आह्वान के तहत राज्य में भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. केंद्र सरकार संविधान में दी गयी आजादी को छीनने की कोशिश कर रही है. विचार व्यक्त करने पर भी सरकार लोगों को जेल में डाल रही है और उसे राजद्रोह या देशद्रोह का नाम दिया जा रहा है. भुवनेश्वर ने कहा कि ऐसे में जन आंदोलन ही एक रास्ता है. पिछले सात महीनों से दिल्ली बॉर्डर में किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि देशव्यापी आह्वान पर अब राज्य में भी प्रदर्शन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - जवान">https://lagatar.in/robbery-exposed-at-jawans-house-three-criminals-arrested-with-weapons/92927/">जवान
इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/conversion-racket-busted-in-up-two-arrested-accused-of-converting-about-one-thousand-people/92876/">यूपी

Leave a Comment