Search

लेस्लीगंज: विचार गोष्ठी का आयोजन, नियोजन नीति का विरोध

Lesliganj (Palamu): लेस्लीगंज के एआईडी भवन में विचार गोष्ठी आयोजित किया गया. यह गोष्ठी सरकार के नियोजन नीति के विरोध में किया गया. इसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नौकरी से वंचित करने की सरकार की मंशा की चर्चा घर-घर तक होने लगी है. लोग सरकार से असंतुष्ट हैं. वे सरकार से मांग करते हैं कि पलामू, गढ़वा और चतरा समेत अन्य जिलों के क्षेत्रीय भाषा को सरकार शामिल करे. अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से भी कहेंगे की पार्टी सरकार से कॉमन मिनिमम प्रोगाम के बारे में कहे. यह हमारी पार्टी का चुनावी हिस्सा नहीं था. इसे भी पढ़ें-   अमेठी">https://lagatar.in/congresss-padyatra-in-amethi-rahul-again-explained-the-difference-between-hindu-and-hindutva/">अमेठी

में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा अभियान, राहुल ने फिर हिंदू और हिन्दुत्ववादी का फर्क समझाया        

लोगों के हितों की रक्षा करना विधायक की जिम्मेवारी है

केएन त्रिपाठी ने कहा कि अपने इलाके के लोगों के हितों की रक्षा करना वहां के विधायक की जिम्मेवारी बनती है. इस मुद्दे पर विधायकों की नीति स्पष्ट नहीं दिखती है. कांग्रेस नेता तारकेश्वर पासवान, सुधीर सिंह, समाजसेवी रामराज सिंह और युवा राम सोनी समेत अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि सरकार भाषा के आधार पर जनता को उलझाने का काम कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा और संचालन सुधीर सिंह ने किया. कार्यक्रम में कृष्णकांत दुबे, मुकेश यादव, कामता प्रसाद यादव, अरविंद पासवान, दिलीप तिवारी, जमुना सिंह और अरुण दुबे समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे लोग थे. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-jayant-sinha-furious-in-the-meeting-of-the-chamber-snatched-the-mike-from-the-chamber-president-the-members-of-the-chamber-created-a-ruckus/">रामगढ़

: चेंबर की बैठक में भड़के जयंत सिन्हा, चेंबर अध्यक्ष से माइक छीन ली, चेंबर सदस्यों ने किया जमकर बवाल            
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp