आम निवेशकों के लिए 4 मई को खुलेगा आईपीओ
बता दें कि एलआईसी आईपीओ गुरुवार यानी 4 मई को आम निवेशकों के लिए खुलेगा. निवेशक 9 मई तक शेयर सब्क्राइब कर सकते हैं. आईपीओ बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को कंपनी की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी. केंद्र सरकार को एलआईसी के आईपीओ से 21,000 करोड़ जुटाने की उम्मीद है. आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसे भी पढ़े : अक्षय">https://lagatar.in/panch-mahayoga-is-being-made-on-akshaya-tritiya-know-the-auspicious-time-for-shopping/">अक्षयतृतीया पर बन रहा है पंच महायोग, जानें खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त
कुछ शेयर हैं रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व
एलआईसी आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व है. वहीं 2,21,37,492 शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए आरक्षित है. QIB के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं. इसे भी पढ़े : ईद">https://lagatar.in/jharkhand-news-a-large-number-of-police-forces-deployed-for-eid-prayers-monitoring-is-being-done-in-sensitive-areas/">ईदके नमाज को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, संवेदनशील क्षेत्रों में रखी जा रही नजर
कर्मचारियों को 45 तो पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपये की मिलेगी छूट
एलआईसी आईपीओ में कर्मचारियों को कम से कम 13,560 निवेश करना होगा. वहीं पॉलिसीहोल्डर्स को 13,335 इन्वेस्ट करना होगा. जबति अन्य निवेशकों को एलआईसी के 15 शेयर खरीदने के लिए 14,235 रुपये खर्च करने होंगे. रिटेल निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी. जबकि एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/jharkhand-news-palamu-bolero-rams-into-parked-truck-three-killed-five-injured/">पलामू: बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment