Arvind Singh Khunti: खूंटी समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार विशेष मुंडारी क्लासेस का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि भाषाई संस्कृति अच्छी भाषा के विकास का आधार है. इससे भाषा सहज, पैनी और संवादगम्य होती है. स्पेशल क्लास में मुंडारी सीखने से जिले के पदाधिकारियों/कर्मियों को धरातल पर कार्य करने एवं लोगों को बेहतर संवाद स्थापित करने में सुगमता होगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं का ससमय निराकरण किया जाय. साथ ही ग्रामीण स्तर पर प्रशासन के प्रति भरोसा और विश्वास जागृत हो. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker
Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय DC ने कहा कहा कि भाषा न केवल विचारों की अभिव्यक्ति है बल्कि ये हमें लोगों से जोड़ने का माध्यम भी है. इस माध्यम से हम संचार के साथ-साथ बेहतर सम्बन्ध भी स्थापित कर सकते हैं. बता दें कि विशेष क्लासेस के दौरान कई शिक्षिकाओं द्वारा मुंडारी भाषा सिखाई जा रही है. इसमें एलेथी हेम्ब्रोम, प्रेम लता संगा, सुषमा लुगुन और पूनम पूर्ति शामिल हैं. क्लास के दौरान शिक्षिकाओं द्वारा मुंडारी बोलने के अलावा मुंडारी में लिखना और पढ़ना सिखाया जा रहा है. इसके अलावा गिनती समेत जीव जंतुओं के नाम, पेड़ पौधों के नाम औजार, महीनों के नाम, पक्षी व रोज इस्तेमाल होने वाले चीजों के नाम बताये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान
खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]
भाषाई संस्कृति अच्छी भाषा के विकास का आधार है : खूंटी DC

Leave a Comment