Ranchi : झारखंड शराब घोटाला केस में एसीबी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी अनवर ढेबर से पूछताछ की. कोर्ट की अनुमति के बाद एसीबी की टीम ने रायपुर जेल में बंद अनवर ढेबर से पूछताछ की. इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं.
अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ के तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाला केस में भी आरोपी हैं. छत्तीसगढ़ का घोटाला आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाला हुआ.
आरोपों के मुताबिक साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब की दुकानों से अवैध शराब को डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेचा गया, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है.
वहीं, झारखंड में मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी और शराब के होलसेल स्टॉक करने वाली कंपनियों को करोड़ों रुपए के भुगतना और फर्जी बैंक गारंटी के जरिए टेंडर देने का आरोप है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment