की चार खिलाड़ियों को जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए आमंत्रण)
नन्हे मेहमान से भारती थी अनजान
भारती अपने लेटेस्ट ब्लॉग को कहती है कि गोला लगातार पतला होता जा रहा है. इसके बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया फैंस को बताते हैं कि आज उनके घर में एक मेहमान आने वाला है. जिसके बारे में भारती सिंह को भी नहीं पता है. फिर हर्ष एक क्यूट सा पपी लेकर आते हैं. नये मेहमान को देखकर वह इमोशनल हो जाती है. इसके बाद भारती पपी का स्वागत आरती उतारकर और टीका लगाकर करती है. इसे भी पढ़ें : गहलोत">https://lagatar.in/gehlot-said-rahul-gandhi-is-the-pm-candidate-from-congress-announced-before-mumbai-meeting-of-india-alliance/">गहलोतने कहा, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी हैं पीएम उम्मीदवार, INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले की घोषणा
भारती की दोस्त जैस्मीन ने किया गिफ्ट
भारती सिंह आगे बताती है कि यह गोला का छोटा भाई है और इसका नाम भोला है. आगे भारती और हर्ष बात करते हैं कि भोला को हमने रख लिया है. गोला हमसे नफरत तो नहीं करेगा. लेकिन भोला को देखकर गोला भी काफी खुश हो जाता है. भोला और गोला दोनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आते हैं. बता दें कि भारती की दोस्त जैस्मीन ने भारती और हर्ष को यह क्यूट सा पपी गिफ्ट किया है. इसे भी पढ़ें : बेगूसराय">https://lagatar.in/begusarai-illegal-mini-gun-factory-busted-9-smugglers-including-two-employed-teachers-arrested/">बेगूसराय: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो नियोजित शिक्षक समेत 9 तस्कर गिरफ्तार
2022 में आया था भारती के घर नन्हा मेहमान
बता दें कि हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने 3 दिसंबर 2017 में शादी थी. शादी के पांच साल बाद 3 अप्रैल 2022 को भारती सिंह मां बनीं. उन्होंने अपने घर में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया था. जिसका नाम गोला उर्फ लक्ष्य सिंह लिंबाचिया है. इसके तुरंत बाद खबरें आ रही थी कि भारती सिंह दूसरा बेबी प्लान कर रही है. उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा था कि उन्हें बेटी की ख्वाहिश है. हालांकि भारती ने यह भी कहा कि अभी वो बच्चे का प्लान नहीं कर रही है. दो साल के बाद वो इस बारे में सोचेंगी. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-excise-team-raided-three-jawans-injured-liquor-smuggler-absconding/">पटना: छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, तीन जवान घायल, शराब तस्कर फरार [wpse_comments_template]
Leave a Comment