Search

बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन, पिछले 24 घंटे में 107 मरीजों की हुई मौत

Patna : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने 25 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया था. ये अवधि अब खत्म होने वाली है, लेकिन बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा कमी देखने को नहीं मिली है. जिसको लेकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन का बढ़ाया जा सकता है. ये लॉकडाउन 7 से 10 दिन तक बढ़ाया जा सकता है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,002 नए कोरोना मरीज मिले है, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई.

रविवार को 4,002 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है


बिहार में रविवार को 4,002 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. एक दिन पहले राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.11 फीसदी था, जो रविवार को 3.01 फीसदी हो गया. 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 8,111 मरीजों ने कोरोना का मात दिये है, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में स्वस्थ होने की दर भी लगातार बढ़ रही है.
राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस 40,691 हैं, 24 घंटों में पटना में सर्वाधिक 795 नए कोरोना संक्रमित पाये गये है. मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, और पश्चिमी चंपारण में 117 संक्रमित मिले है.

सभी विभागों ने अपनी राय लॉकडाउन के पक्ष में दी है

सूत्रों के मुताबिक मरीजों की संख्या को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सीएम नीतीश कुमार को लॉकडाउन जारी रखने की सलाह दी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कई विभागों जैसे आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों से राय मांगी थी. बताया गया है कि इन सभी विभागों ने अपनी राय लॉकडाउन के पक्ष में दी है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp