Search

लोहरदगा पुलिस ने 18 इनामी नक्सलियों के पोस्टर किये जारी

Ranchi/Lohardaga : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सभी उपाय कर रही है. ताकि नक्सली बेनकाब हो सकें.  इसको लेकर लोहरदगा पुलिस ने भाकपा माओवादी के 18 इनामी नक्सलियों के पोस्टर जारी किये हैं. जिन नक्सलियों के पोस्टर जारी किये गये हैं, उनमें 15 लाख का इनामी नक्सली रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू, 15 लाख का इनामी छोटू खेरवार समेत 18 इनामी नक्सली शामिल हैं. पुलिस की ओर से जारी पोस्टर में नक्सलियों की पूरी जानकारी दी गयी है. पोस्टर में नक्सलियों का नाम, पता, इनाम की राशि आदि के बारे में बताया गया है. नक्सलियों के बारे में सूचना देने वाले का नाम पुलिस  गोपनीय रखेगी. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-legislature-party-meeting-in-jaipur-today-over-new-cm-gehlot-to-resign-after-becoming-president/">राजस्थान

: नये सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की बैठक, गहलोत अध्यक्ष बनने के बाद देंगे इस्तीफा

पुलिस ने इन 18 इनामी नक्सलियों के पोस्टर किये जारी 

  • 15 लाख का इनामी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू
  • 15 लाख का इनामी छोटू खेरवार
  • 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू
  • दस लाख का इनामी जोनल कमांडर नीरज सिंह खेरवार
  • दस लाख का इनामी चंदन सिंह खेरवार
  • पांच लाख का इनामी शीतल मोची
  • पांच लाख का इनामी अघनू गंझू
  • पांच लाख का इनामी खुदी मुंडा
  • पांच लाख का इनामी संतु भुइयां
  • पांच लाख का इनामी रंथु उरांव
  • पांच लाख का इनामी चंद्रभान पाहन
  • पांच लाख का  इनामी गोबिंद बिरिजिया
  • दो लाख का इनामी लाजिम अंसारी
  • दो लाख का इनामी राजू भुइयां
  • दो लाख का इनामी अनिल तुरी
  • दो लाख का इनामी कजेश गंझू
  • दो लाख का इनामी राज हेमंत असुर
इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-news-sonu-sharma-the-main-accused-in-the-criminal-kalu-lama-murder-case-arrested/">Breaking

News : अपराधी कालू लामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू शर्मा चतरा से गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp