Search

Breaking News : अपराधी कालू लामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू शर्मा चतरा से गिरफ्तार

Ranchi :   अपराधी कालू लामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू शर्मा गिरफ्तार हो गया है.  लवकुश शर्मा के भाई को रांची पुलिस ने चतरा से गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस अपराधी कालू लामा हत्याकांड का खुलासा करेगी. (पढ़ें, मोदी">https://lagatar.in/modi-government-removed-shashi-tharoor-from-the-post-of-chairman-of-parliamentary-committee/">मोदी

सरकार ने शशि थरूर को संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटाया, अधीर रंजन के साथ भाजपा सांसद ने कहा, बहाल करें…)

27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में गोली मारकर की गयी थी हत्या

बता दें कि बीते 27 जनवरी को  मोरहाबादी मैदान में अपराधी कालू लामा की  गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पांच की संख्या में आये अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में कालू लामा का भाई राजू और एक युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गया था. घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में लवकुश शर्मा गैंग के अपराधी गोलियां चलाते देखे गये थे. इसे भी पढ़ें : Pfizer">https://lagatar.in/pfizer-ceo-albert-bourla-became-corona-positive-for-the-second-time-was-also-infected-in-august/">Pfizer

के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला को दूसरी बार हुआ कोरोना, अगस्त में भी हुए थे संक्रमित

आपसी गैंगवार में मारा गया था कालू लामा

अपराधी लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह के बीच गैंगवार चल रहा था. इस  गैंगवार में लवकुश शर्मा ने कालू लामा की हत्या कर दी  थी.  बताया जाता है कि पूर्व में कालू  लामा के जेल से बाहर निकलने के बाद लवकुश शर्मा ने उसे साथ मिलकर काम करने का ऑफर दिया था. दोनों के बीच एक साथ काम करने को लेकर मीटिंग भी हुई थी. लेकिन, कालू लामा ने लवकुश की बात मानने से इनकार कर दिया था. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/congress-leader-digvijay-singh-said-no-difference-between-rss-and-popular-front-of-india/">बोले

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, RSS और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक थैली के चट्टे-बट्टे

एदलहातू में जमीन कारोबार को लेकर चल रहा था विवाद

लवकुश शर्मा के भाई सोनू शर्मा को इस बात का भी डर था कि कहीं कालू लामा उसकी हत्या न करा दे. इस डर से भी दोनों भाइयों ने बिहार से शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिया. दोनों गिरोहों के बीच एदलहातू में जमीन कारोबार करने को लेकर भी विवाद चल रहा था. जिसके बाद सोनू शर्मा ने कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें : सर्वपितृ">https://lagatar.in/do-this-remedy-on-sarva-pitru-amavasya-pitra-defects-will-end-happiness-and-prosperity-will-come-in-the-house/">सर्वपितृ

अमावस्या पर करें ये उपाय, पितृ दोष होगा खत्म, घर में आयेगी सुख समृद्धि
 
Follow us on WhatsApp