जुलाई से घट सकती है आपकी ‘In Hand Salary’, New Wage Code लागू करने की तैयारी में सरकार इसे भी पढ़ें - सेना">https://lagatar.in/army-is-not-employment-agency-or-any-company-or-shop-who-do-not-like-the-agnipath-scheme-they-should-not-join-the-armed-forces-vk-singh/">सेना
रोजगार एजेंसी या कोई कंपनी या दुकान नहीं, जिन्हें Agnipath Scheme पसंद नहीं, वे सशस्त्र बलों में शामिल न हों : वीके सिंह
वकील के खतियानी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था
दरअसल रांची सिविल कोर्ट में वकालत करने वाले वकील मनमोहन कुमार की खतियानी जमीन लोहरदगा जिले में है. जिसपर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रहे थे. इस बात की सूचना पाकर अधिवक्ता मनमोहन कुमार अपने बेटे के साथ प्लॉट पर पहुंचे. जिसके बाद बातचीत के क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने आक्रोशित होकर अधिवक्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना में अधिवक्ता को काफी चोट आयी है. उन्हें लोहरदगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहा से डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर किया है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-meet-president-in-the-evening-to-demand-withdrawal-of-agneepath-scheme-maken-said-should-be-discussed-in-parliament/">कांग्रेसअग्निपथ योजना वापस लेने की मांग को लेकर शाम को राष्ट्रपति से मिलेगी, माकन ने कहा, संसद में चर्चा की जानी चाहिए
अधिवक्ता के परिजन में डरे हुए है
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लोहरदगा थाने को दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना के बाद रांची और लोहरदगा के वकीलों में आक्रोश है. मारपीट के बाद अधिवक्ता मनमोहन कुमार और उनके परिवार के अन्य सदस्य खुद को भयभीत महसूस कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-number-of-corona-infected-in-jharkhand-108-24-new-patients-found-in-last-24-hours/">CoronaUpdate : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108, पिछले 24 घंटे में मिले 24 नये मरीज [wpse_comments_template]

Leave a Comment