Search

लोकसभा चुनाव 2024 : सोनिया ने कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए Political Affairs Committee और टास्क फोर्स का गठन किया

NewDelhi : 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मजबूत वापसी और मोदी  सरकार को मात देने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार कोशिशों में जुटी हुई  हैं. पहले चिंतन शिविर और अब वहां तय कार्यक्रमों पर अमल की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया गया है. इसके साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान रखत हुए टास्क फोर्स का भी ऐलान किया गया है. बता दें कि कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कुछ आठ सदस्यों को जगह मिली है. कांग्रेस इस नयी टीम में प्रियंका गांधी समेत बागी नेताओं को भी मौका दिया गया है. इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/varanasi-district-court-will-hear-on-may-26-in-gyanvapi-case-hearing-will-be-on-rule-7-11-first/">ज्ञानवापी

केस में वाराणसी जिला कोर्ट 26 मई को सुनवाई करेगा, रूल 7-11 पर पहले सुनवाई होगी

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद,  दिग्विजय सिंह, आनन्द शर्मा शामिल 

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में जिन आठ लोगों को शामिल किया गया है. उसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अम्बिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनन्द शर्मा, केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं. यह समूह महत्वपूर्ण राजनीतिक मामलों पर कांग्रेस का स्टैंड तय करने से लेकर त्वरित फैसले लेने के लिए बनाई गयी है जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी. सोनिया गांधी ने दोनों अहम कमेटियों में सिर्फ वरिष्ठ नेताओं को ही जगह दी है. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-health-minister-vijay-singla-sacked-arrested-said-cm-bhagwant-mann-will-not-tolerate-corruption/">पंजाब

के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला बर्खास्त, गिरफ्तार, बोले CM भगवंत मान, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे

दोनों  टीमों में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक को मौका 

खास बात यह है कि इस दोनों ही टीमों में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक जैसे असंतुष्ट टीम के नेताओं को भी मौका दिया गया है. कांग्रेस का सबसे बड़ा फोकस आगामी लोकसभा चुनाव है. यही वजह है कि चिंतन शिविर के बाद पार्टी की ओर से एक खास टास्क फोर्स 2024 का ऐलान किया गया है. इस टीम में जिन सदस्यों को जगह मिली है उनमें पी चिदम्बरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सुनील कनगोलु का नाम शामिल है. खबर है कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए एक बार फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भरोसा दिखाया है. दोनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गयी है. एक तरफ पीएसी में शामिल राहुल गांधी जहां पार्टी के अहम फैसलों में शामिल होंगे वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर नजर रखेंगी. इसे भी पढ़ें : इतिहासकार">https://lagatar.in/historian-irfan-habib-said-aurangzeb-had-destroyed-the-temples-of-kashi-and-mathura/">इतिहासकार

इरफान हबीब ने कहा, औरंगजेब ने ही तुड़वाये थे काशी और मथुरा के मंदिर…

प्रशांत किशोर की जगह सुनील कनूगोलु ने ली

कांग्रेस में जहां चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एंट्री को लेकर विराम लग चुका है वहीं अब सोनिया गांधी ने टास्ट फोर्स 2024 में प्रशांत किशोर की जगह चुनावी रणनीतिकार सुनील कनूगोलु को शामिल किया है. बता दें कि सुनील कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. नयी कमेटियों में सबसे मजबूत स्थिति वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की नजर आ रही है. उन्हें पीएसी में शामिल किये जाने के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा की भी जिम्मेदारी मिली है. 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए भी एक कमेटी गठित की गयी है जिसमें दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर, रवनीत बिट्टू, के जे जॉर्ज, जोथि मणि, प्रद्योत बारदोली, जीतू पटवारी, सलीम अहमद शामिल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp