Search

लोकसभा-राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित, बिहार वोटर लिस्ट को लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

New Delhi :  लोकसभा और राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित किये जाने की खबर है. आज मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में  कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया.

 

 

 

 

विपक्षी सांसद पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर सहित अन्य मुद्दों पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे थे. वे पीएम मोदी से इस पर पर जवाब मांग रहे थे. हंगामा बढ़ते देख लोकसभा व राज्यसभा दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिये गये. 

 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्ष चर्चा की मांग कर रह है. हम इसके लिए तैयार हैं. फिर वे सदन क्यों नहीं चलने दे रहे? यह दोहरा मापदंड गलत है. अगर आप चर्चा चाहते हैं, तो हंगामा न करें. सरकार ने कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. आप जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं.

 

बाद में दो बजे जब लोकसभा व राज्यसभा का कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू  हो गया. विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा. इसके बाद लोकसभा के स्पीकर ने कल बुधवार तक के लिए लोकसभा स्थगित कर दी. राज्यसभा में भी हंगामा जारी रहा. इसके बाद उच्च सदन भी कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया 

 


अहम बात यह कि  बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. उन्होंने मकर द्वार के बाहर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित अन्य सांसद शामिल हुए.

 


बता दें कि आज दूसरे दिन की कार्यवाही से पूर्व संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक की. खबर है कि इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्री शामिल हुए. उधर   इंडी अलायंस के के नेताओं ने भी बैठक कर सदन में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई.  

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp