Search

मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, सुनवाई और समाधान करेंगे लोकपाल : आलमगीर आलम

Pravin Kumar Ranchi :  ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड मंत्रालय सभागार में नवनियुक्त 19 में से 17 लोकपालों को नियुक्ति पत्र दिया. दो लोकपालों को अनुपस्थित रहने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सभी लोकपालों से मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण, सुनवाई और समाधान पारदर्शी तरीके से करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूरी कवायद का मकसद यह है कि योजना का आउटपुट मिले. छोटी-मोटी शिकायतों का ससमय समाधान हो. छोटी-छोटी गड़बड़ियों को ध्यान देकर सुधारें.

मनरेगा में काम के साथ परिसंपत्ति भी दें

मंत्री ने कहा कि मनरेगा कोविड काल में काफी प्रभावी रहा है. उन्होंने कहा कि हम मनरेगा से काम देने के साथ लोगों की परिसंपत्ति का निर्माण भी करें. यह परिसंपत्ति पशु शेड आदि निर्माण के द्वारा हो. वहीं जल समृद्धि योजना के तहत प्राकृतिक जलस्रोतों का निर्माण कर ग्रामीणों को सौंपे. साथ ही इसकी भी व्यवस्था करें कि जलस्रोतों में पानी हमेशा बरकरार रहे. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को अपनी परती जमीन पर पौधरोपण, सब्जी की खेती आदि करने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया. इसे भी पढ़ें- मनरेगा">https://lagatar.in/mnrega-workers-demand-from-the-government-to-curb-the-misuse-of-mnrega-funds/">मनरेगा

फंड के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने की मनरेगा मजदूरों ने सरकार से की मांग

रोल मॉडल बनें लोकपाल : डॉ मनीष रंजन

ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन ने सभी नवनियुक्त लोकपालों से कहा कि वे अपने उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन से रोल मॉडल बनें. धैर्यपूर्वक एक जज की तरह समस्या या शिकायतों को सुनें, परखें और निर्णय लें. जरूरत समझने पर सजा का भी अनुमोदन करें. उन्होंने लोकपालों से ज्यादा से ज्यादा फील्ड विजिट करने को कहा. योजना क्रियान्वयन की जियो टैगिंग करने पर बल दिया.

हितधारकों के प्रति जिम्मेदार रहें लोकपाल : राजेश्वरी बी

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि लोकपालों की नियुक्ति से मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता आयेगी. उन्होंने कहा कि लोकपालों का दायित्व मनरेगा के तहत हितधारकों के प्रति जवाबदेह, पारदर्शी तंत्र तथा दक्षता में गुणात्मक सुधार करना है. लोकपाल न सिर्फ योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे, बल्कि शिकायतों का तत्काल समाधान भी करेंगे. योजनाओं की कार्य प्रगति से अनवरत सरकार को अवगत करायेंगे.

बेहतर कार्य करनेवाले डीडीसी और बीडीओ सम्मानित

मनरेगा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 11 जिलों के डीडीसी को मंत्री आलमगीर आलम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में बोकारो, गोड्डा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, देवघर, पलामू, सिमडेगा, गुमला, रांची और पाकुड़ के डीडीसी शामिल हैं. वहीं इसी पैमाने पर बेहतर कार्य संपादन के लिए केरसई, मुरहू, कोडरमा, चाईबासा सदर प्रखंड के बीडीओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें- डीजीपी">https://lagatar.in/dgps-order-action-will-be-taken-against-the-researcher-who-is-negligent-in-research/">डीजीपी

का आदेश, अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता पर होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp