Ranchi : झारखंड में बीते कई दिनों से इंद्र देवता कहर बरपा रहे हैं. पूरा राज्य पानी-पानी हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश और 12 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र रांची ने 8 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. इन जिलों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की भी संभावना है.
इन जिलों में बाढ़ की संभावना
मौसम विभाग ने रांची समेत 12 जिलों में बाढ़ आने की आशंका जताई है, जिनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो शामिल हैं.
मॉनसून ट्रफ की स्थिति
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मॉनसून ट्रफ फिलहाल झारखंड के डाल्टनगंज से गुजर रहा है, जिसका असर सोमवार को अधिक देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटे में झारखंड के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा भी हुई. लातेहार के चंदवा में सर्वाधिक 90.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
झारखंड में सामान्य से अधिक बारिश
झारखंड में 1 जून से 6 जुलाई तक 417.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य रूप से इस अवधि में 246.2 मिमी बारिश होती है. यानी इस बार राज्य में सामान्य से 69% अधिक वर्षा दर्ज की गई है.