Search

लव क्लाउड ने शुरू की अनोखी प्लेन सर्विस, कपल्स आसमान में कर सकेंगे रोमांस

LagatarDesk :   न्यूली मैरिड कपल्स के लिए खुशखबरी है. अब वो अपना हनीमून आसमान में भी मना सकते हैं. अमेरिका के लॉस वेगास में लव क्लाउड जेट चार्टर ने यह सुविधा शुरू की है. हालांकि कपल्स को फ्लाइट में हनीमून मनाने के लिए चार्जेस पे करने पड़ेंगे.इस फ्लाइट में 45 मिनट के लिए 995 अमेरिकी डॉलर देने पड़ेंगे. इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 73 हजार रुपये है. लेकिन अगर कोई हवा में एक से डेढ़  घंटे तक रहना चाहता है तो उसे करीब 1 लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है.

45 मिनट के लिए देने होंगे 73 हजार

आपको बता दें कि इस फ्लाइट के पीछे एक बेड लगाया गया है. कपल टेकऑफ के दो मिनट बाद सीट बेल्ट को हटा सकते हैं. पायलट एंथनी ब्लैक ने बताया कि फ्लाइट में एक साथ 6 लोग उड़ान भर सकते हैं. इसे भी पढ़े : 23">https://lagatar.in/bjp-state-working-committee-meeting-on-23-november/">23

नवंबर को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 22 को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय होंगे एजेंडे

एंथनी ब्लैक हैं फ्लाइट के पायलट

आपको बता दें कि इस फ्लाइट के पायलट एंथनी ब्लैक है. जिन्हें कैप्टन टोनी भी कहा जाता है. एंथनी ब्लेक का काम ट्विन-इंजन सेसना को बस हवा में उड़ाना है. हालांकि इसके पिछले हिस्से में उनके क्लाइंट अपना हनीमून इंज्वॉय करते हैं. उनका कहना है कि यह सिंगल पायलट वाला विमान है. इसलिए कॉकपिट से बाहर नहीं जा सकते हैं. मुझे सेक्स पसंद है, लेकिन मुझे उड़ान भरना और भी ज्यादा पसंद है.

पांच महीने पहले शुरू की सर्विस

ब्लैक ने बताया कि अभी तक न्यूली मैरिड कपल के अलावा कई बुजुर्गों ने भी कंपनी की सर्विस ली है. लव क्लाउड करीब सात वर्षों से नेवादा के आसपास ऐसी सुविधाएं दे रही हैं.  हालांकि पांच महीने पहले ही लॉस वेगास में यह सर्विस शुरू की गयी है. इसे भी पढ़े :  महंगे">https://lagatar.in/sitharaman-lashed-out-at-non-bjp-ruled-states-on-expensive-petrol-and-diesel-said-people-ask-why-are-they-not-reducing-vat/">महंगे

पेट्रोल-डीजल पर गैर-भाजपा शासित राज्यों पर बरसीं सीतारमण , कहा, जनता पूछे, क्यों नहीं घटा रहे वैट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp