Ranchi : झारखंड में मॉनसून की रंगत इस बार फीकी पड़ गयी है. कम बारिश होने के कारण राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से धान की फसल खराब हो गयी है. लेकिन इस बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक से दो दिनों में राज्य में झमाझम बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही किसानों की परेशानी भी कम होगी. (पढ़ें, Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-jamshedpur-dmo-accused-of-illegal-mining-uses-leaseholders-car-in-field-visit/">Lagatar
Exclusive : जमशेदपुर DMO पर लगा अवैध खनन करवाने का आरोप, फिल्ड विजिट में लीजधारी की गाड़ी का करते हैं इस्तेमाल)
Exclusive : जमशेदपुर DMO पर लगा अवैध खनन करवाने का आरोप, फिल्ड विजिट में लीजधारी की गाड़ी का करते हैं इस्तेमाल)
7 से 10 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है. जिसका असर झारखंड पर देखने को मिलेगा. राज्य में 7 से 10 अगस्त तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं 8 और 9 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें : बॉक्स">https://lagatar.in/the-magic-of-hindi-cinema-is-not-working-at-the-box-office-souths-films-have-won/">बॉक्स
ऑफिस पर नहीं चल रहा हिंदी सिनेमा का जादू, साउथ की फिल्मों ने मारी बाजी
ऑफिस पर नहीं चल रहा हिंदी सिनेमा का जादू, साउथ की फिल्मों ने मारी बाजी
पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने आठ अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को भी समुद्र में जाने से मना किया गया है. उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में वो प्रेशर बन रहा है. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने 8-11 अगस्त तक पश्चिम बंगाल तट और उसके बाहर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-aiudf-chief-badruddin-ajmal-said-in-madrassa-controversy-we-have-no-sympathy-for-bad-elements-government-should-shoot-them/">असम
: मदरसा विवाद में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा, हमें बुरे तत्वों से सहानुभूति नहीं है, सरकार उन्हें गोली मार दे
: मदरसा विवाद में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा, हमें बुरे तत्वों से सहानुभूति नहीं है, सरकार उन्हें गोली मार दे
पिछले 24 घंटे में हजारीबाग में हुई झमाझम बारिश
बता दें कि पिछले 24 घंटे में हजारीबाग और उसके आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई है. हजारीबाग में 55 मिमी, चतरा में 47 और गोविंदपुर में 37 मिमी वर्षा हुई है. राजधानी की बात करें दो महीने में यहां 422 मिमी बारिश हो चुकी है. इसके अलावा जमशेदपुर में 587, डालटनगंज में 300, बोकारो में 302 और चाईबासा में 446 मिमी बारिश हुई है. बीते दो महीने (जून- जुलाई) में सामान्य वर्षा 508.MM का पूर्वानुमान था. जबकि बारिश सिर्फ 258.7MM दर्ज की गयी है. यानी इस मॉनसून में 48 % कम वर्षा हुई है. हालांकि आनेवाले एक-दो दिनों में अगर अच्छी बारिश हुई तो राज्य की स्थिति सुधार हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/gua-children-of-dav-public-school-gua-took-out-a-rally-regarding-the-tricolor-campaign-at-har-ghar/">
गुवा : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने निकाली रैली
गुवा : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने निकाली रैली
[wpse_comments_template]

Leave a Comment